दिल्ली में वोटिंग के बीच मायावती ने दिया यूपी का उदाहरण, कहा- बसपा ने चार बार कानून का राज दिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बीच बसपा चीफ मायावती ने राज्य के लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए यूपी का उदाहरण दिया है.

Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Election Voting) के लिए बुधवार, 5 फरवरी को मतदान जारी है. इस बीच सभी राजनीतिक दलों के नेता, प्रत्याशी और मुखिया लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने भी दिल्ली की जनता से मतदान की अपील की है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर मायावती ने कहा- दिल्ली विधानसभा आमचुनाव हेतु आज हो रहे वोटिंग में ’पहले मतदान-फिर जलपान’ का संकल्प दोहराना जरूरी, ताकि देश के पवित्र संविधान व यहाँ के लोकतंत्र की जमीनी मजबूती के लिए बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा नागरिकों को दिए गए वोट के अधिकार के बल पर अच्छी सरकार चुनी जा सके.
2.अतः लोग जात-बिरादरी, धर्म, क्षेत्र व साम्प्रदाय आदि से मुक्त सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय का सिद्धान्त अपनाकर वोट करें, इसी में जन व देशहित निहित. बीएसपी ने यूपी में अपनी चार बार रही सरकार इसी के आधार पर चलाकर हर स्तर पर न्याय-युक्त कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके दिखाया.
— Mayawati (@Mayawati) February 5, 2025
उन्होंने लिखा- अतः लोग जात-बिरादरी, धर्म, क्षेत्र व साम्प्रदाय आदि से मुक्त सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय का सिद्धान्त अपनाकर वोट करें, इसी में जन व देशहित निहित. बीएसपी ने यूपी में अपनी चार बार रही सरकार इसी के आधार पर चलाकर हर स्तर पर न्याय-युक्त कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके दिखाया.
दिल्ली में अब तक कितना मतदान?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार सुबह नौ बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब 1.56 करोड़ मतदाता वोट डालने के लिए पात्र हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.
उत्तर पूर्वी जिले में सबसे ज्यादा 10.7 प्रतिशत मतदान हुआ. आंकड़ों के मुताबिक, मुस्तफाबाद 12.43 प्रतिशत मतदान के साथ निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे आगे रहा. दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है जिसमें 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. आम आदमी पार्टी (आप) जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दिल्ली में फिर से सत्ता में आने की उम्मीद कर रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















