Delhi Noida Rain News: दिल्ली-एनसीआर समेत नोएडा में आज गुरुवार (10 अप्रैल) की शाम मौसम ने अचानक करवट ली. जिसके बाद धूलभरी तेज आंधी और बादल आसमान में छा गए. थोड़ी देर में ही बारिश ने भी दस्तक दे दी, जिससे ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना है.

शाम होते ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलीं और जिसके साथ धूलभरी आंधी भी उठने लगी. इसके साथ ही आसमान में बादल छा गए और थोड़ी देर में ही बारिश ने दस्तक दे दी, जिस वजह से तापमान में गिरावट ही गई. इसके साथ ही मौसम भी सुहाना हो गया, कई इलाकों में लोगों ने बारिश की हल्की बूंदों का भी अनुभव किया. 

भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत

बात नोएडा की करें तो पिछले कुछ दिनों से पारा लगातार 40 डिग्री के पार बना हुआ था, लेकिन अचानक शाम को आई आंधी और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे और अधिक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

लोगों को पेड़ों से दूर रहने की सलाह

वहीं अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि अगर बारिश होती है तो यातायात और बिजली के झटकों से सावधान रहें. इसके साथ ही, तेज हवाओं के चलते पेड़ों और बाहरी संरचनाओं से दूर रहने की सलाह दी गई है.

बता दें कि पिछले दिनों में नोएडा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ गया था. अप्रैल की शुरुआत से ही तापमान में लगातार वृद्धि देखी गई थी, जिसमें दिन का अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. रात में भी गर्मी से खास राहत नहीं मिल रही थी, क्योंकि न्यूनतम तापमान 22-25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था.

आतंकी तहव्वुर राणा के भारत आने पर डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं सपा सांसद