नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देशभर में फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus) को लेकर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने बड़ा फैसला लिया है। रविवार को जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) के चलते मेट्रो दिनभर बंद रहेगी। वहीं, रविवार दिनभर की बंदी के बाद सोमवार को भी मेट्रो सिर्फ सुबह और शाम ही चलेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा ये निर्देश जारी किया गया है। जिसमें डीएमआरसी ने कहा है कि जनता कर्फ्य के बाद सोमवार को मेट्रो सुबह 6 से 10 बजे तक चलेगी। उसके बाद शाम को 4 बजे से लेकर 8 बजे तक ही चलेगी।
सोमवार को सुबह 6-10 और शाम 4-8 बजे तक चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने भी इसका जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह मेट्रो का परिचालन सुबह 6 बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक केवल जरूरी सेवाएं देने वाले यात्रियों को ही मेट्रो में एंट्री मिलेगी। इनमें मीडियाकर्मी, फायरकर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मचारी आदि को ही मेट्रो स्टेशन में प्रवेश मिलेगा। इसलिए मेट्रो में एंट्री पाने के लिए यात्रियों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके बाद रात 8 बजे सभी तरह के यात्रियों को मेट्रो में जाने की इजाजत होगी। इस वक्त उन्हें किसी भी तरह का आईडी प्रूफ दिखाना नहीं होगा।
मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि ये फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लिया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने ये भी स्पष्ट किया कि ये फैसले केवल सोमवार के लिए ही है। अगर जरूरत पड़ी, तो सोमवार के बाद भी मेट्रो परिचालन को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है।
जनता कर्फ्यू के दिन दिनभर बंद रहेगी मेट्रो
22 मार्च यानी जनता कर्फ्यू के दिन मेट्रो सेवा दिनभर के लिए बंद रहेंगी। इसकी घोषणा डीएमआरसी द्वारा की गई है। ये पहला मौका होगा, जब रविवार को मेट्रो परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। दिल्ली मेट्रो के इतिहास में आजतक कभी मेट्रो के परिचालन को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है। डीएमआरसी का कहना है कि ऐसा कदन उठाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि कोरोना को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनी रहे, जो कि बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के चलते 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू रहेगा। इस दिन जरूरत न पड़ने पर किसी को घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus Effect: एक सीट छोड़कर बैठना होगा, भीड़ वाले स्टेशन पर नहीं रुकेगी मेट्रो;जानिए-क्या जरूरी कदम उठा रही है Delhi Metro जानिए, कैसे बिना दवाई चीन ने Coronavirus पर पाया काबू, क्या भारत भी उठाएगा ये कदम