UP News: उत्तर प्रदेश लगे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खुब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर युवक अपनी बुलेट (Bullet) मोटर साइकिल पर खुल्लेआम बीयर पीते हुए बाइक चलाते दिख रहा है. उसके सिर पर हेमलेट भी नहीं है. युवका के इस वीडियो का रिल्स (Reals) सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. 


दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक रिल्स जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें युवक को बुलेट मोटर साइकिल पर देखा जा सकता है. वो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी चला रहा है. बुलेट सवार युवक के सिर पर हेमलेट भी नहीं है. जबकि अलग-बलग से गाड़ियां गुजर रही हैं. इसके अलावा वो बुलेट चलाते समय हाथ में बीयर लिए दिख रहा है. युवक बुलेट चलाते समय बीयर पीते नजर आ रहा है.



UP Politics: 2024 के लिए मायावती की सोशल मीडिया वाली रणनीति, जानें- युवा वोट बैंक के लिए क्या है BSP का प्लान?


31 हजार का हुआ चलान
वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है. पुलिस ने बुलेट सवार युवक का 31 हजार रूपए का चलान काटा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी गाड़ी का नंबर UP14EU 8807 है. बुलेट चलाने वाले युवक का नाम अभिषेक कुमार बताया जाता है. जबकि गाड़ी गाजियाबाद स्थित अंबेडकर पार्क जताव बस्ती की है. 






पुलिस का कहना है नोटिस जारी कर बुलेट का चलान तीन दिनों के अंदर जमा करने को कहा है. अगर ऐसा नहीं होता है तो मामला कोर्ट में जाने की बात कही गई है. युवक को यातायात नियम की धारा 194 डी, 129, 121 के अलावा कई अन्य धाराओं का उल्लंघन करते पाया गया है.