Delhi Election Results 2020 Live: कौन होगा दिल्ली का किंग, रुझानों में 'आप' की सरकार;केजरीवाल आगे, सिसोदिया पीछे
Delhi Election Results 2020 Live: कौन होगा दिल्ली का किंग, थोड़ी देर बात ये तस्वीर साफ हो जाएगी। हालांकि, शुरुआती रुझानों में दिल्ली में एक बार फिर से आप की सरकार बनती दिख रही है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है।
ABP News BureauLast Updated: 11 Feb 2020 02:42 PM
बैकग्राउंड
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Delhi Election Results 2020:दिल्ली का किंग कौन होगा, ये तस्वीर थोड़ी देर बाद साफ हो जाएगी। वोटों की गिनती का सिलसिला जारी है। रुझानों में दिल्ली...More
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Delhi Election Results 2020:दिल्ली का किंग कौन होगा, ये तस्वीर थोड़ी देर बाद साफ हो जाएगी। वोटों की गिनती का सिलसिला जारी है। रुझानों में दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है। दिल्ली चुनाव रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट के लिए एबीपी गंगा से जुड़े रहें।
मॉडल टाउन सीट से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं। बीजेपी लगातार पांचवां राज्य हार गई है। इसका मतलब है कि हम कहीं न कहीं दिल्ली के लोगों से जुड़ने में विफल रहे हैं।
दिल्ली चुनाव में आप की बढ़त के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नफरत, विश्वासघात और विनाश की राजनीति को खारिज किया है। इस चुनाव के परिणाम के बाद, भाजपा को कोई बाग़ याद नहीं रहेगा।
आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ये चुनाव केजरीवाल Vs ऑल था। अमित शाह जी उनकी पूरी कैबिनेट तमाम मुख्यमंत्री, कई पूर्व मुख्यमंत्री, 300 सांसद नीतीश कुमार सब लग गये सत्ता और नफ़रत की ताक़त झोंक दी, लेकिन दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों ने कहा वो अपने बेटे से साथ खड़े हैं।
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आप आम प्रत्याशी राघव चड्ढा 18,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। आप की बढ़त पर चड्ढा ने कहा कि ये दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की जीत है।
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आप आम प्रत्याशी राघव चड्ढा 18,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। आप की बढ़त पर चड्ढा ने कहा कि ये दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की जीत है।
दिल्ली चुनाव परिणाम में AAP ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता के संग जश्न मनाते हुए। आज केजरीवाल की पत्नी का जन्मदिन भी है।
AAP नेता संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने अपने परिवार के बेटे केजरीवाल को प्रचंड बहुमत दिलाया है। पूरे देश में ये संदेश दिया कि काम की राजनीति होगी, मुद्दों की राजनीति होगी।
रुझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। जहां नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं, तो पटपड़गंज सीट से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पीछे चल रह हैं।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी: हम निराश नहीं हैं शुरुआती रुझान हमारे पक्ष में नहीं है लेकिन जो एग्जिट पोल थे उससे तो अच्छे हैं।हम अपनी अनुमान से थोड़ा पीछे है लेकिन अभी भी हमें आशा है कि हम जीतेंगे।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी: हम निराश नहीं हैं शुरुआती रुझान हमारे पक्ष में नहीं है लेकिन जो एग्जिट पोल थे उससे तो अच्छे हैं।हम अपनी अनुमान से थोड़ा पीछे है लेकिन अभी भी हमें आशा है कि हम जीतेंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 27 सीटों और बीजेपी 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। शुरुआती रुझानों में दिल्ली में एक बार फिर से आप की सरकार बनती दिख रही है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 27 सीटों और बीजेपी 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। शुरुआती रुझानों में दिल्ली में एक बार फिर से आप की सरकार बनती दिख रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार शाहीन बाग में बीजेपी आगे है। कालकाजी विधानसभा सीट से आप की आतिशी पीछे चल रहीं हैं। तुगलकाबाद में बीजेपी अभी 76 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं और मुंडका विधानसभा सीट से बीजेपी के मास्टर आजाद आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर आगे हैं और कांग्रेस ने खाता तक नहीं खोल पाया है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी 10-10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल करीब दो हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल करीब दो हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
रुझानों में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। आप-51 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी-19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस ने खाता तक नहीं खोल पाया है।
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार सौरव भारद्वाज आगे चल रहे हैं। इस सीट से दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं सौरभ। 2013 में सौरव पहली बार इस सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे और 2015 में भी जीत दर्ज की थी।
बल्लीमारन विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता हारून यूसुफ आगे चल रहे हैं। इस सीट से हारून यूसुफ पांच बार विधायक रहे हैं। चुनावी मैदान में हारून यूसुफ के सामने दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन हैं।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी: मैं नर्वस नहीं हूं। आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा। बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है।
एबीपी न्यूज-सी वोटर का एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 51-65, बीजेपी को 3-17 और कांग्रेस को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है। हालांकि, मतों की गिनती के साथ ये साफ हो जाएगी कि दिल्ली का किंग आखिर कौन होगा।
8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। इस बार कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 593 पुरुष और 79 महिला प्रत्याशी हैं। इस बार दिल्ली में 62.59 फीसदी वोटिंग हुई है, जो पिछली बार के मुकाबले पांच फीसदी कम है। बता दें कि साल 2015 में दिल्ली में 67.49 फीसदी वोटिंग हुई थी।