Uttarakhand News: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव  (assembly election) में हारी हुई 23 विधानसभा सीटों की समीक्षा पूरी कर ली है. 29 तारीख से बीजेपी ने इन सीटों पर समीक्षा शुरू की थी जिसके लिए पार्टी संगठन के 13 पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी, जो इन हारी हुई 23 विधानसभा सीटों पर समीक्षा में जुटे हुए थे. सभी पदाधिकारियों ने इन सीटों पर प्रवास कर और पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार की है. यह रिपोर्ट आज शाम तक सभी पदाधिकारियों को बीजेपी संगठन को सौंपनी है.

क्या बताई गई हार की वजहसूत्रों ने बताया कि कई सीटों पर भितरघात जैसी संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कुछ सीटों पर यह भी सामने आया है कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को टिकट नहीं मिले थे और जो संगठन में बड़े पदों पर थे उन्होंने चुनाव में काम नहीं किया. हारी हुई सीटों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  (Pushkar Singh Dhami) की खटीमा सीट भी शामिल है जिसको लेकर विशेष रिपोर्ट तैयार की गई है.

Gorakhpur News: मंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे Sanjay Nishad का भव्य स्वागत, शिवपाल और ओपी राजभर पर कही ये बात

जांच कर होगी कार्रवाई-प्रदेश उपाध्यक्षपार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने बताया कि सभी हारी हुई 23 सीटों की समीक्षा कर ली गई है और यह रिपोर्ट पार्टी संगठन को सौंपी जाएगी जिनमें कई तथ्य शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह फिलहाल गोपनीय रिपोर्ट है और संगठन इसकी जांच करके इसके बाद ही आगे कार्रवाई करेगा.

UP News: भ्रष्ट अफसरों पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, सोनभद्र डीएम के बाद गाजियाबाद SSP पवन कुमार सस्पेंड