उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मसूरी आने वाले पर्यटकों को कुथल गेट और राजपुर रोड स्थित साइन मंदिर के पास पारंपरिक लोक संस्कृति के दर्शन होने जा रहे हैं देहरादून के विभिन्न स्थानों पर सौंदर्य करण का कार्य चल रहा है यह कार्य लगभग पूरा होने जा रहा है.
देहरादून में पहली बार पर्यटकों को एडिशनल स्लिप रोड का आनंद भी मिलेगा देहरादून के जिलाधिकारी बंसल इन मुख्य चौराहों पर चल रहे निर्माण कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं,यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले समय में देहरादून मसूरी मार्ग पर पड़ने वाले कुथल गेट पर पर्यटकों को यह शानदार नजारा देखने को मिलेगा यहां पर्यटकों को पारंपरिक पहाड़ी शैली के दर्शन करने के लिए निर्माण और कलाकारी का अनूठा संगम बनाया गया है.
सुगम यातायात के लिए होगी ये व्यवस्था
सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए चौराहों पर चौड़ीकरण और राउंड अबाउट करने का फैसला लिया गया है. इसी कड़ी में कुठालगेट और साईं मंदिर तिराहे पर 10 मीटर चौड़ी एडिशनल स्लिप रोड बनाई गई है.
इसके अलावा चौराहों पर पर्यटकों के लिए गढ़वाल और कुमाऊं की संस्कृति पर आधारित पहाड़ी पारंपरिक शैली में डिजाइन तैयार किए गए हैं यहां पर राज्य आंदोलनकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति आदि भी सुशोभित की जाएगी.
सुरक्षा के लिए किया गया ये इंतजाम
बता दें की जिला प्रशासन के प्रयासों से देहरादून के जिन मुख मार्गों से पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है उन स्थानों पर अतिरिक्त साइड रोड परवर्ती शैली में बनाई जा रही है सौंदर्य करण के साथ ही लाइफ एंड सुरक्षित ट्रैफिक संचालन के लिए राउंड अबाउट बनाए गए हैं.
पहली बार पर्यटक और देहरादून वासियों को ट्रैफिकसुगमता तो मिलेगी साथ ही शानदार नज़ारे भी देखने को मिलेंगे एक तरह से कहें कि देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. अब शहर की खूबसूरती से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा.