Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला रायपुर थाना क्षेत्र के वाणी विहार का है, जहां तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक जनसेवा केंद्र में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. तमंचे की नोक पर बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपये और एक मोबाइल फोन लूट लिया. इस दौरान जनसेवा केंद्र संचालक अरुण पाल से मारपीट भी की गई.

रायपुर क्षेत्र के वाणी विहार में स्थित पाल जनसेवा केंद्र में दोपहर करीब तीन से चार बजे के बीच तीन नकाबपोश बदमाश घुसे. उन्होंने केंद्र संचालक अरुण पाल को तमंचे की नोक पर धमकाया और कैश काउंटर में रखे साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए. बदमाशों ने जाते-जाते अरुण का मोबाइल फोन भी छीन लिया ताकि वह तुरंत पुलिस को सूचना न दे सके.

लूट की घटना के बाद जब बदमाश भागने लगे तो अरुण पाल ने उनका पीछा करने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने उसे घायल कर दिया और फरार हो गए. अरुण के भाई मंजीत पाल ने बताया कि बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्हें रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने मारपीट भी की जैसे ही इस लूट की सूचना पुलिस को मिली, रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

इस मामले में एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि घटना लगभग चार बजे की है, जहां रायपुर थाना क्षेत्र के वाणी विहार स्थित जनसेवा केंद्र में लूट की वारदात हुई है. बदमाशों ने तमंचे की नोक पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये और एक मोबाइल लूट लिया. एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही बदमाशों की पहचान

दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से इलाके के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं यह साबित करती हैं कि अपराधी अब बेखौफ हो गए हैं. स्थानीय निवासियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दिनदहाड़े हुई लूट को लेकर पुलिस पर उठे सवाल

देहरादून में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस के लिए यह मामला चुनौतीपूर्ण है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर पाती है और पीड़ितों को न्याय मिलता है या नहीं.

होली और जुमा विवाद में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की एंट्री, कहा- 'मोहब्बत एक तरफ से नहीं हो सकती'