देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्कर पुलिस के लिए सिर दर्द बने रहे. तस्करों ने पुलिस को बखूबी चुनौती दी. बीते 40 दिनों में पुलिस ने 20 लाख से ज्यादा की शराब जब्त की है. बड़ी बात ये रही कि शराब तस्कर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपने ठिकानों तक शराब पहुंचाने में कामयाब रहे. 

150 से ज्यादा केस दर्जदेहरादून पुलिस ने डेढ़ सौ से ज्यादा शराब तस्करों पर इस दौरान मुक़दमें दर्ज किये हैं. दरअसल, कोविड कर्फ्यू में शराब की दुकानों को बंद रखा गया था. यही वजह रही कि शराब तस्करों ने ज्यादातर यूपी और अन्य जिलों से शराब यहां लाकर महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया.

एसएसपी ने मानी बातदेहरादून एसएसपी योगेंद्र रावत ने भी यह बात मानी कि कर्फ्यू के दौरान शहर में शराब तस्कर सक्रिय रहे. एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने भी इस पर बड़ी कार्रवाई की है और 20 लाख से अधिक की शराब बरामद भी की. एसएसपी ने ये भी कहा कि जब शराब की दुकानें खुलते ही तस्करी के मामलों में कमी आएंगी. उन्होंने शराब तस्करी को लेकर सख्त रुख अपनाने के साथ ही हर बॉर्डर चेक पोस्ट पर गाड़ियों की सघन रूप से चेकिंग के निर्देश भी दिये हैं.

ये भी पढ़ें:

UP Unlock Update: अब पूरी तरह अनलॉक हुआ यूपी, सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू

शराब पीकर पहुंचा दूल्हा, चबा रहा था गुटखा, दुल्हन ने किया शादी से इनकार