देहरादून: नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस अब "ऑपरेशन सत्य" अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत ड्रग्स के सौदागरों पर पुलिस का ऑलराउंड अटैक करने का प्रयास है. एसपी क्राइम को इस अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजधानी में लगातार बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए पुलिस इस अभियान को चलाने जा रही है. पुलिस की रडार पर वो ड्रग्स पैडलर होंगे जो नाबालिग बच्चों तक भी इस नशे को सप्लाई कर रहे हैं.
कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया देहरादून में यूपी के सहारनपुर, हिमाचल जैसी कई जगहों से नशा पहुंचता है. ऐसे में नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए एडीटीएफ और पुलिस दोनों संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाएंगे. देहरादून एजुकेशन हब है, ऐसे में यहां स्टूडेंट्स भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, इसके साथ ही कई नाबालिग भी नशे के शिकार हो रहे हैं. राजधानी में नशे को लेकर यूं तो पुलिस लगातार कई बार कार्रवाई करती रहती है लेकिन फिर भी नशे के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है. नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौति से कम नहीं होगा.
सख्त एक्शन जरूरी एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि सख्त एक्शन से ही नशे को राजधानी से दूर किया जा सकता है. अभियान एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को सौंपा गया है. एसपी क्राइम के नेतृत्व में एक महीने तक चलने वाला "ऑपरेशन सत्य" नशे के कारोबारियों का नेटवर्क तो तोड़ेगा ही साथ ही बच्चों को नशे से दूर रहने की जानकारी भी देगा. इस अभियान के तहत वर्कशॉप के माध्यम से भी पुलिस लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ें: