देहरादून, एबीपी गंगा। राजधानी में नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बीते एक हफ्ते में देहरादून पुलिस ने अभियान चलाकर नशे का व्यापार करने वाले कई गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की स्मैक बरामद की है। शुक्रवार को भी पुलिस ने नशा तस्करों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये की स्मैक बरामद की है। पकड़े गए सभी तस्कर यूपी के बरेली जिले के रहने वाले हैं।
देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि जिन भी लोगों की पुलिस को डिटेल्स मिली है, पुलिस ऐसे नशा तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है।