Uttarakhand News: ऑनलाइन फूड कंपनियों के डिलीवरी बॉय पर टारगेट पूरा करने का दबाव रहता है. जल्दी फूड डिलीवरी के दबाव में अक्सर दुर्घटना हो जाती है. अब परिवहन विभाग हादसों की रोकथाम के लिए सख्त हो गया है. देहरादून में आरटीओ ऑनलाइन फूड कंपनियों के डिलीवरी बॉय को ट्रेनिंग दे रहा है. आरटीओ परिवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि डिलीवरी बॉय को जागरूक करने का फैसला सहमित से लिया गया. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को दबाव नहीं डालने की हिदायत दी गई.


ऑनलाइन फूड डिलीवरी बॉय के लिए प्रशिक्षण


पिछले दिनों जल्दबाजी के चक्कर में एक डिलीवरी बॉय की जान जा चुकी है. ऑर्डर पहुंचाने की जल्दबाजी में सड़क हादसा हुआ था. सड़क हादसा के बाद परिवहन विभाग ने फूड डिलीवरी कंपनियों पर लगाम लगाने का फैसला किया है. परिवहन विभाग ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों को अल्टीमेटम दिया है. प्रतिनिधियों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा मामला सामने आने पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों को जिम्मेदार माना जाएगा.


यातायात नियमों के पालन की दी गई जानकारी


प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिलीवरी बॉय को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया गया. दूसरे की जान जोखिम में डालकर फूड डिलीवरी करने से मना किया गया. सुरक्षा के सभी इंतजाम ऑनलाइन फूड सप्लाई करनेवाली कंपनियों की ओर से किए जाएं. डिलिवरी बॉय को यातायात नियमों की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि कैसे ट्रैफिक से सुरक्षित निकला जाए. डिलीवरी बॉय को तेज हॉर्न बजाने से भी मना किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्विग्गी, जोमैटो और ब्लैंकेट के फूड डिलीवरी बॉय शामिल हुए. डिलीवरी बॉय को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया और कहा गया कि जल्दी के चक्कर में तेज रफ्तार गाड़ी नहरीं चलाएं.


Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रुद्राभिषेक और जलाभिषेक कर की पूजा-अर्चना