Dehradun News: विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून (Dehradun) में दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को लेकर कई सारी घोषणाएं भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार कई सारी योजनाओं पर काम कर रही है. दिव्यांगों की प्रतिभाएं हर क्षेत्र में देखने को मिल रही है. सरकार ने उनकी सम्मान राशि में भी इजाफा किया है. सीएम ने इस दौरान दिव्यांग जनों के लिए चार बड़ी घोषणाएं भी की है.


दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंगों के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि 3,500 से बढ़ाकर 7,000 रु की गई. दिव्यांग पेंशन योजना को सरलीकृत करते हुए सभी दिव्यांग जन पेंशन के पात्र किए गए. परीक्षाओं में उत्तीर्ण अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी गयी. दिव्यांग व्यक्तियों के सेवायोजक अधिकारियों की राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि 5 हजार से बढ़ाकर 8 हजार की गई.


सीएम धामी ने इस मौके पर ये कहा
यूनिफॉर्म सिविल कोड क्राफ्ट के लिए गठित कमेटी के लिए 6 महीने का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है और एक मजबूत कानून बनने के लिए कमेटी को अतिरिक्त समय की जरूरत थी. कमेटी प्रदेश के हर क्षेत्र, हर वर्ग. हर समाज के व्यक्ति तक पहुंचे. इसलिए 6 महीने का अतिरिक्त और समय दिया गया है और जल्द ही एक प्रभावी कानून सबके सामने होगा.


उत्तराखंड सरकार द्वारा धर्मांतरण को लेकर विधानसभा से पारित किए गए कानून पर मुख्यमंत्री का कहना है कि बड़े पैमाने पर प्रदेश में यह देखा जा रहा था कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को लालच और जवाब देकर धर्मांतरण किया जा रहा था. इस कानून के आने से ऐसी सभी गतिविधियों पर रोक लगेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें:-


Rampur Bypoll: रामपुर विधानसभा उपचुनाव में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा? आजम खान को लेकर लोगों ने कही ये बात