Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. आज विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाताओं की सूची जारी की. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 81 लाख 43 हजार 922 मतदाता हैं, जिसमें 42 लाख 24 हजार 288 पुरुष, 39 लाख 19 हजार 334 महिला मतदाता हैं. जबकि पूरे प्रदेश में 93 हजार 964 सर्विस मतदाता हैं

 बता दें कि इस बार 2 लाख 97 हजार 922 नए मतदाता बने हैं और इस बार के विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के एक लाख 11 हजार 458 युवा मतदाता बने हैं. मतदान के लिए पूरे प्रदेश में 11 हजार 647 मतदाता स्थल बनाए गए हैं, जिनमें बार मतदाना के लिए 635 मतदेय स्थलों को बढ़ाया गया है. देहरादून जिले में सबसे ज्यादा मतदाता हैं, जिनकी संख्या 14 लाख 81 हजार 874 है, जबकि चम्पावत सबसे मतदाताओं वाला जिला है, जिसमें कुल संख्या 203151 लाख हैं.

बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेगा ये सुविधा

इस बार बुजुर्ग मतदाताओं के लिए आयोग ने मतदान के लिए खास व्यवस्था की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या का कहना है कि 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को इस बार घर पर मतदान करने की सुविधा दी जाएगी. उसकी भी तैयारी पूरी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें :-

PM Modi Security Breach: PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर आई CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

UP Election 2022: राजा भैया की पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट