देहरादून, एबीपी गंगा।  PUBG मोबाइल गेम की दीवानगी इस हद तक थी कि घरवालों ने जब बच्चों गेम खेलने से रोका तो देहरादून के 5 बच्चे घर छोड़कर भाग गए। PUBG खेल की लत और क्रेज के चलते ये पांचों बच्चे जब स्कूल गए तो उसके बाद वापस घर नहीं लौटे। घर न लौटने पर घरवालों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया जिसके बाद लगभग 1 सप्ताह से घर से फरार हुए बच्चे पुलिस के द्वारा खोज लिए गए हैं।


दिल्ली में मिले बच्चे


PUBG गेम की लत के चलते घर से भागे हुए बच्चों ने पुलिस को बताया की उनको ज्यादा गेम खेलने पर घरवाले डांटते थे जिसकी वजह से उन्होंने घर से भागने का प्लान बनाया। इनमें से एक बच्चा दसवीं में और 4 कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले हैं। सभी बच्चों की उम्र 13 से 15 साल के बीच है। देहरादून से भागे इन बच्चों को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया।



ढाबे में कर रहे थे काम 


देहरादून की एएसपी निवेदिता कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि घर से भागे हुए बच्चे दिल्ली से बरामद किए गए हैं। जहां ये ढाबे में बर्तन धोने का काम कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में बच्चों ने बताया कि परिवार वालों के द्वारा PUBG गेम ना खेलने देने के चलते ये घर से भागे थे।