देहरादून: सोशल मीडिया पर चल रहे कई तरह के चैलेंज आपके लिए मुसीबत भी बन सकते हैं. इन चैलेंजों को स्वीकार करने के बाद आपकी तस्वीरों के साथ छेड़खानी हो सकती है. हैकर्स के हैकिंग करने के साथ ही आप ब्लैकमेलिंग शिकार भी हो सकते हैं.
तस्वीरों का हो सकता है गलत इस्तेमाल सोशल मीडिया पर कई तरह के चैलेंज अक्सर ट्रेंड में आ जाते हैं, इस दौरान अगर सावधानी नहीं बरती तो ये आपको मुसीबत में भी डाल सकते हैं. आज कल सोशल मीडिया पर कपल चैलेंज खूब ट्रेंड में है जिसमें लोग अपनी तस्वीरों को खूब शेयर कर रहे हैं. साइबर एक्सपर्ट इसे खतरनाक बता रहे हैं. प्राइवेसी को सार्वजनिक करने से सिक्योरिटी का खतरा तो बढ़ ही जाता है साथ ही आपकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल हो सकता है.
सिक्योरिटी का खयाल रखना बेहद जरूरी फेसबुक आईडी बनाने के बाद बीमारी और अन्य कई समस्याओं के नाम पर पैसे मांगने को लेकर सोशल ठगी के हजारों लोग शिकार हो चुके हैं. साइबर एक्सपर्ट विवेक कपूर बताते हैं की आपकी फोटोज का गलत इस्तेमाल हो सकता है और आपकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर ब्लैकमेलिंग भी की जा सकती है. इसलिए, चैलेंज में प्रतिभाग करने से पहले सिक्योरिटी का खयाल रखना बेहद जरूरी है.
निजता को सार्वजनिक करने के दौरान बरतें सर्तकता सोशल मीडिया के जरिए ठगी पुलिस के लिए भी अक्सर चुनौति बनी रहती है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वो ऐसे चैलेंज से खुद को जितना हो सके दूर रखें. सोशल मीडिया पर किसी भी चीज की शेयरिंग से पहले अपने पासवर्ड को सुरक्षित दायरे में रखें, साथ ही अपनी निजता को भी सार्वजनिक करने के दौरान सर्तकता बरतें.
सतर्कता ही बचाव है आधुनिकता के दौर में साइबर अपराधों का ग्राफ बढ़ा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर कई चैलेंज भी चल रहे हैं. इस दौरान सतर्कता ही बचाव है. साथ ही ये कोशिश भी जरूर करें कि जितना हो सके अपनी फोटोज को शेयर करने से बचें ताकि उनका साइबर हैकर्स गलत इस्तेमाल न कर सकें.
यह भी पढ़ें: