Uttarakhand News: UKSSSC पेपर लीक मामले में हाकम सिंह (Hakam Singh) को जमानत नहीं मिल पाई है. सेशन कोर्ट (Session Court) ने हाकम सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है. हाकम सिंह पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी है. हाकम सिंह की जमानत याचिका दूसरी बार नामंजूर हुई है. बता दें कि एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें कइयों को जमानत मिल चुकी है.


अब तक इस मामले में 20 से अधिक लोगों को जमानत मिल चुकी है. हालांकि एसटीएफ ने जब कार्रवाई की थी तो उस वक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काफी वाह-वाही लूटी थी लेकिन जैसे ही आरोपियों को जमानत मिलनी शुरू हुई कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि राज्य सरकार आरोपियों के खिलाफ सही से पैरवी नहीं कर पाई है इस वजह से अपराधी छूट रहे हैं.


कांग्रेस ने सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप


कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने आरोप लगाया था कि सरकार की लचर पैरवी की वजह से आज तमाम नकल माफिया जमानत पर रिहा हो रहे हैं. वहीं सरकार इन आरोपों को नकार रही है, सत्ता पक्ष का कहना है कि इस मामले में सरकार सख्ती से काम कर रही है. बता दें कि हाकम सिंह जिला पंचायत सदस्य  रह चुका है. उसे विदेश से आते ही 13 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था गया था. इसके बाद हाकम और उसके अन्य साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. उसकी संपत्तियों को कुर्क करने की भी कार्रवाई चल रही है.  एसटीएफ ने बताया था कि हाकम सिंह के पास अवैध रूप से कमाई गई करीब छह करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां हैं.


ये भी पढ़ें -


Rampur Bypoll: सपा प्रत्याशी Asim Raja के गंभीर आरोप, कहा- 'चुनाव के नाम पर जो हुआ वो शहर का काला इतिहास बना'