✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

आम जनता के लिए खुला रहेगा देहरादून का 186 साल पुराना राष्ट्रपति आशियाना, बैठक में लिया निर्णय

दानिश खान   |  24 Nov 2024 11:01 AM (IST)

Uttrakhand News: देहरादून का राष्ट्रपति आशियाना अप्रैल से जनता के लिए खुलेगा. राष्ट्रपति मुर्मू के निर्देश पर अधिकारियों ने राज्य सरकार के साथ सुविधाओं के लिए बैठक की है.

देहरादून राष्ट्रपति आशियाना

Dehradun News: देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना आगामी अप्रैल माह से आम लोगों के लिए खुल जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर शनिवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने देहरादून पहुंच, राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर, आशियाना में जनता के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर अब देहरादून स्थित 186 साल पुराने, राष्ट्रपति आशियाना को आम लोगों के लिए खोला जा रहा है. 21 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस परिसर का इस्तेमाल अभी राष्ट्रपति बॉडीगार्ड (पीबीजी) द्वारा किया जा रहा है. परिसर को आम जन के लिए खोलने से पहले आवश्यक तैयारी के लिए शनिवार को आशियाना परिसर में राष्ट्रपति सचिवालय में अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने उच्च स्तरीय बैठक मे उत्तराखंड सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. तय किया गया कि आम लोग परिसर के मुख्य भवन तक प्रवेश कर सकेंगे. कैफेटेरिया का भी आनंद उठा सकेंगे लोगइस दौरान लोगों को राष्ट्रपति आशियाना के साथ ही भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी के इतिहास और इसके 186 साल पुराने अस्तबल से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा.सैर के मध्य लोग परिसर के खूबसूरत बाग, कैफेटेरिया का भी आनंद उठा सकेंगे. बैठक में परिसर को आम जन के लिए खोलने से पहले बिजली, पानी, पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशान न हो.

बैठक में पीबीजी के सीओ कर्नल अमित बेरवाल, ओएसडी स्वाति शाही के साथ ही उत्तराखंड शासन के सचिव शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पांडे, डीएम देहरादून स्वीन बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए. इससे पहले राष्ट्रपति के निर्देश पर हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति नीलायम और मशहोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास को भी आम लोगों के लिए खोला जा चुका है. 

ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: जीत के बाद RLD चीफ जयंत चौधरी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

Published at: 24 Nov 2024 11:01 AM (IST)
Tags: DEHRADUN UTTARAKHAND NEWS Rashtrapati Aashiyaana
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • आम जनता के लिए खुला रहेगा देहरादून का 186 साल पुराना राष्ट्रपति आशियाना, बैठक में लिया निर्णय
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.