✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Deharadun News: दून स्कूल मजार प्रकरण में पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू

दानिश खान   |  21 Nov 2024 09:42 PM (IST)

Uttarakhand News: पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर इस मामले ने सुर्खियां बटोरी.

देहरादून स्कूल परिसर में स्थित मजार

Deharadun News: सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले दून स्कूल मजार प्रकरण में देहरादून पुलिस ने खुद ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ कैंट कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है. अवैध रूप से दून स्कूल परिसर में बनाई जा रही मजार को 12 नवंबर को प्रशासन ने ध्वस्त करवा दिया था. 

लेकिन मजार कौन बना रहा था, किसने उसकी अनुमति दी, इस मामले में दोषी कौन था? इस बात को लेकर शासन प्रशासन में हलचल रही.

मामला चूंकि विश्व विख्यात स्कूल का है और इस मामले में जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी, प्राधिकरण आदि तमाम विभाग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे. ऐसे में मजार बनाने वाला आरोपी अज्ञात हो गया और उसके खिलाफ कोतवाली कैंट के चीता बाइक सवारों हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह और सिपाही महेंद्र की तरफ से एफआईआऱ दर्ज कर ली गई.

हालांकि, ये बात सभी को मालूम है कि दून स्कूल की दीवार बनाने वाला स्मार्ट सिटी के लोक निर्माण विभाग का ठेकेदार कौन है? उसका नाम स्वाभाविक रूप से टेंडर अभिलेखों में दर्ज है. बहरहाल यदि पुलिस आरोपी को अपनी जांच पड़ताल में खोजेगी तो जरूर मिल जाएगा. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इस बात की पुष्टि की है दून स्कूल में बनाई जा रही मजार को लेकर कोतवाली कैंट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें: खैर उपचुनाव में बीजेपी लगाएगी हैट्रिक या सपा पड़ेगी भारी? सियासी जानकारों की राय कर देगी हैरान

Published at: 21 Nov 2024 11:24 AM (IST)
Tags: Deharadun Deharadun police UTTARAKHAND NEWS
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Deharadun News: दून स्कूल मजार प्रकरण में पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.