उत्तराखंड स्थित नैनीताल में भारतीय जनता पार्टी की दीपा दर्मवाल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पुष्पा नेगी को हराकर नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 11 मतों से जीत लिया. नैनीताल जिला कोषागार में परिणामों की घोषणा की गई. जिसमें भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल  को 11 वोट हासिल हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी को 10 वोट हासिल हुए हैं. वही एक वोट रद्द माना गया है. उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी व कांग्रेस प्रत्याशी को बराबर मत हासिल हुए, जिसके बाद टॉस के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी देवकी बिष्ट जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुईं.

निर्वाचन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल ने कहा कि 'मैं अपनी पार्टी के प्रति आपके समर्थन के लिए आपका आभार व्यक्त करती हूं. हम आगे आने वाले सभी काम पूरे करेंगे. इसके साथ ही, मैं जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयारी और समन्वय करना चाहूँगी.'

बीजेपी की इस जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती दीपा दर्मवाल जी को निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई.  आपकी यह जीत प्रदेश में लोकतंत्र और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को और सशक्त करेगी. उज्ज्वल कार्यकाल हेतु आपको अनंत शुभकामनाएं.

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस का हंगामा, सीएम धामी बोले- कानून व्यवस्था के नाम पर ही कानून तोड़ दिया

हाईकोर्ट ने की थी तीखी टिप्पणी

इससे पहले 18 अगस्त को उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान हुई हिंसा के मामले की सुनवाई मंगलवार को भी करेगा.हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जी. नरेंद्र और जस्टिस आलोक मेहरा की खंडपीठ पुनर्मतदान से संबंधित मुद्दों सहित मामले की सुनवाई करेगी. खंडपीठ द्वारा सोमवार की सुनवाई में कोई निर्णय नहीं लिया गया लेकिन न्यायालय ने यह स्पष्ट किया कि वह फिलहाल चुनाव के दिन हुई हिंसा से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही है जिसका उसने स्वतः संज्ञान लिया था.

सुनवाई के दौरान नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने उच्च न्यायालय को आश्वस्त किया था कि सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस पुलिस पर बरस पड़े और हिंसा में उनकी भूमिका पर सवाल उठाए थे. एसएसपी को फटकार लगाते हुए चीफ जस्टिस ने टिप्प्णी की थी, 'नैनीताल केवल एक पर्यटक नगर नहीं है. यहां उच्च न्यायालय भी है. आपका पुलिस बल कहां था? शहर में हिस्ट्री शीटर्स क्या कर रहे थे? क्या आप जानबूझकर अपराधियों को बचा रहे हैं? क्या आपको लगता है कि हम अंधे हैं?'