Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University Fee Hike Protest: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र फीस वृद्धि के विरोध में आज धरना पर बैठ गए. छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने मुख्य द्वार को बंद कर अंदर जाने पर रोक लगा दी. छात्रों की मांग है कि बढ़ी हुई फीस वृद्धि को वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

फीस वृद्धि के विरोध में उतरे छात्र

छात्र यशपाल सिंह का आरोप है कि 1600 रुपए की फीस को बढ़ाकर 3 हजार रुपए कर दिया गया है. बीए, बीएससी और बीकाम के साथ एमए-एमएससी की फीस को भी बढ़ाया गया है. नाराज छात्र अमितेश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह केन्द्र सरकार ने दूध-दही और आटे का दाम बढ़ा दिया है उसी तरह कुलपति ने फीस को बढ़ा दिया है. छात्रों ने कुलपति पर विश्वविद्यालय को पूंजीवादी बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले का विरोध किया. 

PM Modi Kanpur Visit: एक तीर से दो निशाने साधेंगे पीएम मोदी, यादव वोट बैंक के साथ सिखों पर भी बीजेपी की नजर

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

विश्वविद्यालय में एमए हिन्‍दी के छात्र गौरव वर्मा का कहना है कि जब उन्‍हें सुबह ये खबर मिली है, तो काफी धक्का लगा. सुविधाओं के नाम पर विश्वविद्यालय पूरी तरह से फीस को लेकर गफलत में है. शासन और विश्‍वविद्यालय भी कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है. महाविद्यालय के प्रबंधक भी परेशान हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अभी गांधीवादी तरीके से धरना-प्रदर्शन हो रहा है. अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

UP में OBC की 18 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के फैसले पर रोक बरकरार, HC में अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई