लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक नेत्रपाल सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने शहीद नेत्रपाल सिंह जी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में यूपी सरकार उनके साथ है. प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद नेत्रपाल सिंह के नाम पर किया जाएगा.  बता दें नेत्रपाल सिंह जम्मू कश्मीर के गांदबरल में 23 दिसंबर को ग्रेनेड हमले में वह घायल हो गए थे. मंगलवार को नेत्रपाल सिंह की अस्पताल में मृत्यु हो गई.

वहीं पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकी हमले में घायल हुए सेना के हवलदार एके तोमर की भी इलाज के दौरान अस्पताल में सोमवार को मृत्यु हो गई थी. शुक्रवार को शोपियां के कनीगाम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तोमर गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शहीद जवान अनिल तोमर श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की थी.  मुख्यमंत्री शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री अनिल तोमर जी के नाम पर करने की भी घोषणा की.

यह भी पढ़ें:

इलाज कराने के लिए मुंबई गए गोपाल राय, उनके सभी विभागों की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को दी गई