गढ़चिरौली,एएनआई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक बार फिर नक्सलियों ने घातक हमला किया है। इस दफा उन्होंने पुलिस की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट में उड़ा दिया। गौरतलब है कि ये इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुगंतिवार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस धमाके में ड्राइवर समेत 16 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये हैं।
हालांकि इस बीच खबर ये आ रही है कि धमाके के बाद सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक इस हमले को उस वक्त अंजाम दिया गया कि जब पुलिस की टीम उस जगह जा रही थी जहां सुबह नक्सलियों ने दो दर्जन से अधिक वाहनों को आग लगा दी थी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवसी ने बताया कि नक्सलियों के इस कायरतापूर्ण हमले में सी-60 फोर्स के 16 जवान शहीद हो गए हैं। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और कहा, 'मैं डीजीपी और गढ़चिरौली एसपी के संपर्क में हूं।'