बलिया: यूपी के बलिया में गंगा नदी में उतराते हुये करीब दर्जन भर शव मिले हैं. जिला प्रशासन ने इन शवों को नदी से निकालकर जमीन में दफना कर इनका अंतिम संस्कार किया. बलिया के जिलाधिकारी का कहना है कि, कुछ लावारिश शव बलिया बक्सर पुल के नीचे गंगा नदी में मिले हैं, जो कुछ दिन पुराने लग रहे हैं. जिसकी जांच कराई गई पर शिनाख्त नहीं हो पाई और उसके बाद नदी से निकालकर प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया.


गड्ढा खोदकर सभी शवों को दफनाया गया


बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली उजियार घाट पर गंगा नदी में बह कर शव बहकर किनारे लगे पाये गये. सभी शवों को बांस व डंडे के सहारे निकाला गया. जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की मौजूदगी में घाट पर जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद कर दफना कर उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस गंगा घाट का दूसरा छोर बिहार के बक्सर जिले में है. घाट पर अंतिम संस्कार कराने वाले डोमराज की माने तो आज 12 शव हमने नदी से निकाल कर प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी से गड्ढा खोदा गया, जिसमें हमने इन शवों को प्रशासन के सामने दफनाया है.


शवों की पहचान नहीं हो पाई


इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि कुछ लावारिश शव बलिया बक्सर पुल के नीचे गंगा नदी में मिले हैं. जो कुछ दिन पुराने लग रहे हैं. जिसकी जांच कराई गई पर शिनाख्त नहीं हो पाई और उसके बाद नदी से निकालकर प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया.


ये भी पढ़ें.


कोरोना संक्रमण पर यूपी सरकार के अभियान की WHO ने की तारीफ, गांव-गांव जाकर किया दौरा