Yogi Cabinet 2.0 : बलिया के दयाशंकर सिंह को मिला योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री का दर्जा, छात्र राजनीति से की थी शुरुआत
Lucknow: उत्तर प्रदेश की नवगठित भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार में पहली बार स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री बनाए गए दयाशंकर सिंह मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं.

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नवगठित भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार में पहली बार स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री (state Minister) बनाए गए दयाशंकर सिंह मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं. दयाशंकर ने टीडी कालेज बलिया से इंटरमीडिएट करने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए चले गए. बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से विधायक रहे अपने मामा मैनेजर सिंह से प्रभावित होकर दयाशंकर सिंह का जुड़ाव लखनऊ विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुआ.
वह 1998 से 1999 तक लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे. 2000 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश का सचिव बनाया गया. 2007 में पहली बार बलिया सदर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा मगर जीत नहीं सके. उन्हें 2015 में बीजेपी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया. हालांकि इसी बीच वह बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आए और पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया.
Yogi Cabinet 2.0: क्या आपको पता है यूपी के किस क्षेत्र से सबसे अधिक मंत्री बनाए गए हैं? यहां जानें
योगी मंत्रिमंडल में दिया गया स्वतंत्र प्रभार
हालांकि, सिंह ने बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी. उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया. 2017 में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद उनका निष्कासन रद्द कर दिया और उन्हें फिर से पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया गया. दयाशंकर सिंह को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए जाने की बाबत शासन स्तर से भी उनको पूर्व में ही फोन कर सूचित कर दिया गया था. शाम पांच बजे उन्होंने राज्य मंत्री पद की शपथ ली तो बलिया में उनके समर्थक भी खूब उत्साहित नजर आए.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























