वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीजेपी की पूर्व एमएलसी पर उनकी बहू ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बहू का आरोप है कि शादी के बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. 25 लाख रुपए और गाड़ी की डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. पूर्व एमएलसी के साथ ही उनके पति दोनों बेटों शिवेश और निलेश के खिलाफ लंका थाने में दहेज उत्पीड़न, हिंसा और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता बड़े बेटे डॉ शिवेश की पत्नी हैं.
25 लाख रुपए और कार की डिमांड की गई बहू ने शिकायत में बताया है कि डॉ शिवेश से उनकी शादी 18 फरवरी 2014 को हुई थी. शादी के बाद जब वो ससुराल गई तो 25 लाख रुपए और कार की डिमांड की गई जबकि, पिता ने 10 लाख रुपये दहेज और एक बाइक दी थी. बहू ने बताया कि मन के मुताबिक दहेज न मिलने से उसे लगातार प्रताड़ित और परेशान किया गया. तलाक की धमकी भी दी गई. मामले को लेकर लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: