नोएडा. उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले की दादरी विधानसभा सीट से विधायक तेजपाल नागर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. तेजपाल नागर ने बुधवार को खुद एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


बीजेपी विधायक ने ट्वीट कर कहा, "मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा ले."





गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 85 नए मामले
वहीं, गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 85 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,776 हो गए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,776 हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से 5,939 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण 43 लोगों की मौत हो चुकी है. अलग-अलग अस्पतालों में 794 मरीजों का इलाज चल रहा है.


करीब सवा लाख नमूनों की हुई जांच
उन्होंने आगे बताया कि अब तक यहां 1,24,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है. जिले में मरीजों के ठीक होने की दर करीब 86.65 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 0.63 प्रतिशत है. राहत की बात है कि पिछले 19 दिन में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें:



यूपी में बढ़ रहा है कोरोना महामारी का प्रकोप, 24 घंटों में 53 लोगों की हुई मौत


यूपी: हृदय की बीमारी से ग्रस्त छात्रा को मिली सीएम योगी से मदद, ऑपरेशन के लिए दिए ₹10 लाख