UP News: उत्तर प्रदेश में ददरौल क्षेत्र के विधायक मानवेंद्र सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. मानवेंद्र सिंह शाहजहांपुर के ददरौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने दुख व्यक्त किया है.


मानवेंद्र सिंह बीते लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था. दिल्ली के ILBS अस्पताल शुक्रवार को बीजेपी विधायक ने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश के ददरौल विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक श्री मानवेंद्र सिंह जी निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'



UP Politics: BJP विधायकों के साथ नजर आए अखिलेश यादव, मुस्कुराते हुई शेयर की ये खास तस्वीरें


विधानसभा अध्यक्ष ने जताया दुख
वहीं सतीश महाना ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा, 'उत्तर प्रदेश के ददरौल विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक श्री मानवेंद्र सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'


वहीं योगी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद ने लिखा, 'आज मेरे गृह जनपद शाहजहांपुर के ददरौल क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह जी निधन का समाचार सुनकर मन काफी व्यथित है. स्व० श्री सिंह से मेरे परिवार का एक अटूट रिश्ता रहा. उन्होनें मेरे दिवंगत पिता जी से लेकर हमारे हर कदम पर मजबूती से हमारे परिवार के साथ सदैव खड़े रहे. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति.'


बता दें कि मानवेंद्र सिंह लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीते थे. शुक्रवार शाम 7 बजे उनका पार्थिव शव शाहजहांपुर स्थित आवास पर पहुंचेगा. इससे पूर्व मानवेंद्र सिंह कांग्रेस सरकार में दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं.