ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ बदमाश अब पुलिस को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद पुलिस भी सन्न है। दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव के पास बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी डायल 112 पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस फायरिंग में किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। बदमाशों की गोली गाड़ी की खिड़की में लगी जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।

गौरतलब है कि तिलपता गांव के पास से पुलिस कॉल अटेंड कर लौट रही थी। जैसे ही पुलिसकर्मी देवला गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने चाय पीने के लिए गाड़ी को साइड में लगा लिया। इसी दौरान पास में मौजूद कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही पुलिस में हड़बड़ी मच गई। हालांकि पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। इस घटना के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए और सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।