ग्रेटर नोएडा: बीटा 2 थाना क्षेत्र के एटीएस गोलचक्कर के पास हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल हो गया. पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. बदमाश का नाम अर्जुन है और उस पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक, अर्जुन ने अपने साथियों के साथ इसी साल जनवरी में हथियारों के बल पर रिटायर्ड कर्नल की स्कॉर्पियो लूट ली थी. इसी घटना के बाद से वो फरार चल रहा था. पुलिस ने दो दिन बाद ही स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया था. इसके साथ ही पुलिस ने अर्जुन के साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने अर्जुन पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. इस लूटकांड को अंजाम देने वाले अर्जुन के साथी पहले से ही जेल में हैं.
गुरुवार को सूचना मिली कि बदमाश इसी इलाके में है, जिसके बाद उसकी घेराबंदी की गई. पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अर्जुन के पैर में लग गई और वही गिर गया.
ये भी पढ़ें:
भदोही: विवादित जमीन पर विरोधियों ने कराया निर्माण तो अधेड़ व्यक्ति ने खा लिया जहर