गाजियाबाद, एबीपी गंगा। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अनमोल त्यागी पुलिस की गोली से घायल हो गया वहीं उसका साथ ही मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। पुलिस के मुताबिक अनमोल त्यागी पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक समेत लूट का मोबाइल बरामद किया है।


पुलिस के मुताबिक चोकिंग के दौरान 2 बाइक सवार युवकों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। इशारा करने के बाद भी बदमाश नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग कर दी। फयरिंग करने के बाद बदमाश मौके से भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने टीम ने उनका पीछा किया। पीछा करने के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश अनमोल गोली लगने से घायल हो गया है। बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा, कारतूस चोरी की बाइक, लूट का फोन बरामद हुआ है। गिरफ्त में आए बदमाश पर चोरी, स्नैचिंग, गैंगस्टर के करीब 20 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।