आगरा, एबीपी गंगा: पानी को लेकर हुए विवाद में चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी। पानी को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई फिर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि रिश्तों का खून पानी की तरह बह गया। मामला कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र के गांव फयातगढ़ी का है। जानकारी के मुताबिक विवाद खेत में पानी लगाने को लेकर शुरू हुआ था।
आरोपी शख्स का नाम राम बहादुर है। हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वारदात वाली जगह पर पहुंचने के बाद पुलिस ने घायल राजकिशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।