Corona Vaccination in Uttar Pradesh: योगी सरकार प्रदेश में कोविड वैक्सीनशन को और तेज गति देने में जुटी है. इसकी एक बड़ी वजह आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) भी है. सरकार ने अब अगले 2 महीने तक प्रतिदिन 25 से 30 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है. उत्तर प्रदेश में 7 नवंबर तक कुल 13 करोड़, 31 लाख, 16 हज़ार 416 वैक्सीनेशन हो चुका है. वैक्सीनेशन को लेकर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाम 7 बजे एक बैठक भी बुलाई है. इसमे प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीएम, CMO व अन्य संबंधित अधिकारी भी वीसी के जरिये जुड़ेंगे. लेकिन वैक्सीनेशन के इस महाअभियान का चुनावी कनेक्शन भी है.


प्रदेश में 18 साल और इससे ऊपर के कुल 14 करोड़, 74 लाख, 24 हज़ार लोगों का वैक्सीनशन होना है. इसमे से 9 करोड़, 91 लाख, 66 हज़ार 79 लोगों को वैक्सीन की कम से कम 1 डोज लग चुकी है. इनमे 3 करोड़, 39 लाख 50 हज़ार 337 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी. इस हिसाब से 4 करोड़, 82 लाख, 57 हज़ार 921 लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज़ नहीं लगवाई. अब सरकार का लक्ष्य है कि नवंबर और दिसंबर में सबसे पहले बचे लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ जरुर लग जाये. इसके अलावा जिसकी भी सेकंड डोज़ ड्यू हो उसे लग जाये. इसके लिए प्रदेश सरकार ने क्लस्टर मॉडल 2.0 शुरू किया है. इसमे लोगों के घर-घर जाकर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए कहा जा रहा है.


वैक्सीनेशन के महा अभियान का चुनावी कनेक्शन समझिए


अब आपको वैक्सीनेशन के महा अभियान का चुनावी कनेक्शन भी समझाते हैं. इस कनेक्शन का एक नहीं बल्कि तमाम पहलू हैं. अगर इसके सियासी पहलू को देखें तो भाजपा निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि के रूप में जनता के बीच ले जा रही है. उत्तर प्रदेश सबसे अधिक वैक्सीन लगाने वाला राज्य है. और चुनाव के लिहाज से भी यूपी पर सभी की निगाहें हैं. पीएम से लेकर सीएम तक और पार्टी के पदाधिकारी भी अपने कार्यक्रमों में निशुल्क वैक्सीनशन का ज़िक्र करते हैं. जिनको वैक्सीन लग चुकी या लगनी है वो सभी पात्र लाभार्थी आगामी चुनाव में वोटर भी होंगे. इसके अन्य पहलू सुरक्षा और जरूरत से भी जुड़े हैं. असल मे चुनाव के चलते पूरी मशीनरी जुटी हुई है. एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग तैयारी में लगा है तो साथ ही जिला प्रशासन, बीएलओ व अन्य लोग भी. राजनैतिक सभाएं और रैलियां भी तेज हो गयी हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लग जाये तो ही बेहतर है. वहीं जब मतदान होगा तो भो लोग बिना डर पोलिंग बूथ जाएं उसके लिए भी कोविड वैक्सीन जरूरी है.


यह भी पढ़ें-


Rampur News: रामपुर पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाली कांग्रेस नेता की घोड़ी, जानें- क्या है पूरा मामला


यूपी के कैराना में पलायन पीड़ित परिवारों से मिले सीएम योगी, कहा- पुरानी चीजों को भूलकर आगे बढ़ने का वक्त