हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर मंदिर जा रही लड़की को जान से मारने की नियत से हमला करने वाले एक सिरफिरे को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि सोमवार को सुबह मंदिर जा रही एक युवती पर कटर ब्लेड से सिरफिरे ने हमला कर दिया था, जिसमें युवती गंभीर रुप से घायल हो गयी थी और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मुकदमा अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई थी. शहर के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवक की पुलिस ने पहचान कर ली, जिसके बाद स्वाट टीम-2 और नगर कोतवाली पुलिस ने मात्र 12 घंटों के भीतर ही गांव दस्तोई रोड पर सरकारी अस्पताल के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ई-कॉमर्स कोरियर कंपनी में डोर टू डोर कुरियर डिलीवरी का काम करता है. अब से लगभग 15 दिन पूर्व एक लड़की के मोटरसाइकिल टकरा जाने पर कथित लड़की द्वारा इसके तमाचा मार दिया था, अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए सरफिरे बदमाश ने इस घटना को अंजाम दिया था.

युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर कल मंदिर जा रही है एक युवती पर जानलेवा हमला कर दिया गया था. जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया था और अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया. शहरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात सिरफिरे युवक को पुलिस ने पहचान कर ली. गांव दस्तोई के जंगल में सरकारी अस्पताल के पास पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सिरफिरे बदमाश आकाश सागर को गिरफ्तार कर लिया.

बदला लेने के लिये किया हमला

पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए युवती पर हमला किया था. वह एक कुरियर कंपनी में काम करता है. करीब 15 दिन पूर्व एक लड़की के मोटरसाइकिल टकरा जाने पर लड़की ने तमाचा मार दिया था, जो युवक को नागवार गुजरी और युवती पर सिर्फ अरे नहीं है कटर ब्लेड से हमला कर दिया था जिसका पुलिस ने आज खुलासा कर दिया. पुलिस ने युवके पास से एक तमंचा, एक स्टेशनरी ब्लेड, एक मोबाइल बरामद किया.

ये भी पढ़ें.

यूपीः मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी फैजल खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अस्पताल में भेजा गया