बदायूं, भाषा। जिले के सहसवान थानाक्षेत्र में सोमवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दुपहिया सवार पति-पत्नी और चार साल के बेटे की मौत हो गई। घटना में एक बच्ची जख्मी भी है।
पुलिस अधीक्षक देहात सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात लगभग नौ बजे बदायूं—मेरठ हाईवे के दहगवां चौराहे के निकट बाइक सवार दंपति अपने दो बच्चों सहित गुन्नौर से सहसवान की ओर जा रहे थे।
सिंह ने बताया कि दहगवां कस्बे के पास ही किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। मुकेश उर्फ काले (30), उनकी पत्नी सूखी (24) तथा उनके बेटे अर्पित (4) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल हो गयी।