कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. देश के लोग एकजुट होकर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई भी लड़ रहे हैं. धीरे-धीरे अब कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन की भूमिका अहम रही है. साथ ही चिकित्साकर्मियों ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसी मुद्दे पर आज दोपहर 12 बजे लगातार हम चर्चा करेंगे. एबीपी गंगा पर इस खास मुद्दे पर e-कॉन्क्लेव होगा. इसमें चर्चा होगी कि कोरोना की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन से लेकर स्वास्थ्यर्मियों और उद्योगपतियों ने क्या कदम उठाए हैं. साथ ही उनसे हम भविष्य की नीतियों पर जानकारी भी लेंगे. इस दौरान हमारे साथ कई खास मेहमान जुड़ेंगे और अपनी राय देंगे.

तो दोपहर 12 बजे से लगातार देखिये 'कोरोना काल का कर्मयोग'.

कहां-कहां देख सकते हैं कोरोना काल का कर्मयोग e-कॉन्क्लेवएबीपी गंगा न्यूज चैनल के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप कोरोना काल का कर्मयोग e-कॉन्क्लेव की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ e-कॉन्क्लेव पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.

पहला सत्र दोपहर 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक

पहला सेशन सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम-9 के साथ रहेगा.

1. सुरेश खन्ना 12:00 से 12:15 बजे तक2. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल 3. रणवीर प्रसाद, राहत आयुक्त4. आलोक सिन्हा, कृषि उत्पादन आयुक्त5. प्रशांत कुमार, एडीजी, Law & Order6. संदीप सिंह, एमओएस, मेडिकल एजुकेशन7. मनोज सिंह, अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज8. एसीएस होम अवनीश कुमार अवस्थी9. संजीव मित्तल, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको e-कॉन्क्लेव से जुड़ी हर जानकारी देंगे.

ये भी पढ़ें:

Coronavirus: पिछले 45 दिनों में आज सबसे कम नए मामले सामने आए, जानिए कोरोना की ताजा स्थिति

C Voter Survey: क्या कोरोना काल में विधानसभा और पंचायत चुनाव टालने चाहिए थे? जानें- क्या है जनता की राय