गाजियाबाद, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस कड़ी में गाजियाबाद में सर्वोच्च न्यायालय के स्वत: संज्ञान लेने पर कोरोना के खतरे के चलते रविवार को डासना जिला जेल से एक महिला समेत 89 कैदी रिहा किये गया। गाजियाबाद की अदालत के आदेश के बाद 88 पुरुष और एक महिला बंदी को जेल से आठ सप्ताह के लिए रिहा कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उन्हें देखते हुये ये बड़ा फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सभी कैदियों को 56 दिन के परोल पर छोड़ा गया है।

आपको बता दें कि यूपी में अबतक 82 मामले सामने आ चुके हैं। यही नहीं गाजियाबाद से सटे नोएडा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। यहां संक्रमण के अबतक 32 मामले सामने आ चुके हैं।

अगल-अलग शहरों की बात करें तो नोएडा के 32 पॉजिटिव लोगों के अलावा अब तक मेरठ में 13, आगरा में 11, लखनऊ में आठ, गाजियाबाद में सात, पीलीभीत और वाराणसी में दो-दो और लखीमपुर खीरी, बागपत, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली व बरेली में एक-एक संक्रमित मिले हैं। कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में पांव पसार चुका है। रविवार को 170 संदिग्ध लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी की समीक्षा के लिहाज़ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर नोएडा के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान वे सुविधाओं, व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।