बरेली, अनूप मिश्रा। यूपी के बरेली में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। जिले में तीन हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है। जिले में अबतक कोरोना के 10 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है।

कुछ दिनों पहले ही बरेली कोरोना फ्री घोषित हुआ था। जिले के कोरोना फ्री होने से जहां अधिकारियों ने राहत की सांस ली थी, वहीं बरेली वासी भी खुश हो गए थे। लोगों को उम्मीद थी कि तीन मई के बाद जिले को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही ने बरेलीवासियों और अफसरों के किए कराए पर पानी फेल दिया है। जिस वजह से एक बार फिर से बरेली में कोरोना की वापसी हो गई है।

सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला ने बताया कि बरेली के हजियापुर में कोरोना पॉजिटिव बजीर अहमद की मौत हो गई है, जबकि उसके दो रिश्तेदारों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी कसर मुंबई से आए युवक ने पूरी कर दी है।

आंवला के शाहबाजपुर गांव का युवक चोरी छुपे फलों के ट्रक से बरेली आ गया और कोई एहतियात भी नहीं बरती। जब जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया, तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जो बरेली कुछ दिन पहले ही कोरोना मुक्त हुआ था, उस बरेली में कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं।3 हॉटस्पॉट बन गए। जो बरेली को रेड जोन में ले आया है। इस दौरान एक लाख से अधिक घरों का नर्सों और आशाओं से सर्वे कराया गया है।

सीएमओ ने बताया कि बरेली में कोरोना के अब तक 10 मरीज सामने आ चुके है, जिसमे से 6 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल, बरेली में कोरोना पॉजिटिव मरीज कोविड-19 लेवल 1 हॉस्पिटल में भर्ती है।सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला का कहना है कि फिलहाल पॉजिटिव मरीजों की हालत ठीक है। बरेली में अबतक 34 हजार लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इनके अलावा 500 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, रेली के बिथरी चैनपुर स्थित कोविड-19 लेवल 1 हॉस्पिटल में बदायूं के 14, पीलीभीत का एक और बरेली के तीन मरीज...कुल 18 पॉजिटिव भर्ती हैं।

बरेली के रेड जोन में आते ही हॉटस्पॉट इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है। एएसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि हॉटस्पॉट हजियापुर में पुलिस और पीएसी तैनात है। 30 बैरियर्स लगा दिए गए हैं। हजियापुर में जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिन लोगों की घरों की छतों पर ईंट-पत्थर मिले, उनकी छते साफ करवा दी गई है और उनको नोटिस दिया जा रहा है।

इसके अलावा ड्रोन कैमरे से ये पता चला कि गलियो में लोग घूम रहे हैं, ऐसे लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। उनका कहना है कि रेड जोन होने के बाद अब भी ज्यादा सख्ती बरती जा रही है और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं और चालान किए जा रहे हैं। बता दें कि बरेली के हजियापुर, ब्रम्हपुरा और शाहबाजपुर को हॉटस्पॉट बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:

Lockdown में फंसे मजदूरों और छात्रों के लिए राहतभरी खबर, स्पेशल ट्रेन से भेजे जाएंगे घर;मोदी सरकार ने दी इजाजत