देहरादूनः देशभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार से ज्यादा पहुंच गया है. वहीं लगातार उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में यहां 192 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण से एक मौत की पुष्टि हुई है.


एक लाख के पास पहुंचा आंकड़ा


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि अभी तक राज्य में 99 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले समाने आए हैं. जिसमें से अभी तक कुल 94 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं राज्य में वर्तमान में कुल 1150 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 1707 कुल मौतें हुई हैं. वहीं 13 हजार 959 सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाक़ी है.


देहरादून में सबसे ज्यादा संक्रमित


बृहस्पतिवार को आये कोरोना के मामलों में अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 1, चमोली में 2, देहरादून में 89, हरिद्वार में 57, नैनिताल में 19, पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 8, ऊधम सिंह नगर में 5 और उत्तरकाशी में 2 लोग सामने आए हैं.


देशभर में 4 लाख से ज्यादा एक्टिव संक्रमित


वहीं देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की बात करें तो यह 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं अभी तक कुल 1 लाख 60 हजार 983 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. फिलहाल 1 करोड़ 12 लाख 62 हजार 503 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में देशभर में एक्टिव कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख 22 हजार 596 के पार पहुंच गई है.


इसे भी पढ़ेंः
बेकाबू कोरोना: सर्वे में जानें- लॉकडाउन से लेकर वायरस की दूसरी लहर तक के सवालों पर महाराष्ट्र के लोगों की राय


मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, दायर की जनहित याचिका