देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में 482 मामले सामने आये हैं. संक्रमण से 11 मौतें हुईं. राज्य में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 72,997 तक पहुंच गई है. वहीं, इलाज के बाद कुल 66,464 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस 4682 हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 10805 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी में संक्रमित मामले बढ़े हैं. देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 128 कोरोना मरीज मिले हैं.
आज आये जिलेवार कोरोना के मामले इस तरह हैं. अल्मोड़ा 14 बागेश्वर 6 चमोली 24 चम्पावत 6 देहरादून 128 हरिद्वार 28 नैनीताल 24 पौड़ी 39 पिथौरागढ़ 51 रुद्रप्रयाग 3 टिहरी 9 ऊधम सिंह नगर 18 उत्तरकाशी 5