UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में इस साल कोविड-19 (Covid 19) से पहली मौत हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. एक दिन में राज्य में 192 ताजा कोविड के मामले आए. एक बुजुर्ग महिला, जो 2 अप्रैल को कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी, गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लखनऊ में 35 और लोग पॉजीटिव पाए गए. मरने वाली महिला लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी की रहने वाली थी और उसे आलमबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


बता दें कि गुरुवार को भी यूपी में कोविड-19 के 163 नए मामले दर्ज किए गए थे. उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 700 के पार पहुंच गई है. लखनऊ के जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने कहा कि लगभग सभी कोविड रोगी होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं हैं. ऐसे रोगियों को अलग-थलग लेकिन हवादार कमरों में रहने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे कोई सामान साझा न करें.


देश में इतनी हो गई कोरोना मरीजों की संख्या
पूरे भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6050 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार (7 अप्रैल) को जारी रोजाना रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है. नए मामलों में वृद्धि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है.


UP Politics: सीएम योगी का पाकिस्तान को लेकर सबसे बड़ा दावा, अखिलेश यादव नहीं, निशाने पर आई ये पार्टी


देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 14 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख, 30 हजार 943 हो गई है. शुक्रवार को जारी डाटा के मुताबिक देश में अब तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 मरीज रिकवर हो चुके हैं. देश में भर में अब तक 2,20,66,20,700 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. देश में 16 जनवरी, 2021 को कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था.