टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। दिव्या का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस आमने-सामने आ गए हैं। कुछ लोग खुलकर दिव्या के साथ आ रहे हैं और केजरीवाल पर सवाल खड़ा कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दिव्या खोसला पर सवाल दाग रहे हैं।
दरअसल, देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण लेकर लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी बढ़ गई है। इन मजदूरों के लिए सरकार को रकम भारी खर्च करनी पड़ रही है और वो भी नाकाफी साबित हो रही है। काम भी ठप पड़ गए हैं जिसकी वजह से देश को नुकसान का सामना उठाना पड़ रहा है।
पीएम मोदी ने भी सहयोग के लिए देश के सक्षम लोगों से योगदान करने का आह्वान किया है। लोग 500 रुपये से लेकर 500 करोड़ रुपये तक का योगदान कर रहे हैं। इसी दौरान दिल्ली से लगातार मजदूरों के पलायन की खबरें आ रही हैं। आनंद विहार बस स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोगों का मजमा लग रहा है। जबकि, यह दौर सोशल डिस्टेंसिंग का है।
आरोप ये भी लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में मजदूरों की मदद करने के लिए दिल्ली सरकार आवश्यक भूमिका नहीं निभा पाई। इसी बात को लेकर एक्ट्रेस, डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़ा किया है। दिव्या ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं भारतीय नागरिक होने के नाते अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहती हूं कि इस तरह के मुश्किल समय में जब देश को धन की जरूरत है, आप टीवी पर अपने निजी विज्ञापनों में करोड़ों रुपए क्यों खर्च कर रहे हैं।'
खोसला के ट्वीट के बाद बाद सोशल मीडिया में घमासान छिड़ गया है। कई लोगों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लोगों यूपी-बिहार के लोगों के साथ पक्षपात का आरोप लगाया है। जबकि, कइ लोगों ने दिव्या खोसला कुमार पर यह आरोप लगाया है कि वो केवल केजरीवाल से ही ये सवाल क्यों पूछ रही हैं। लोगों ने दिव्या खोसला पर पक्षपातपूर्ण तरीके से और राजनीति से प्रेरित ढंग से केजरीवाल पर हमला बोलने का आरोप लगाया है।