Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कल कोरोना के 1700 से ज्यादा नए मामले सामने आए है. ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी है. वहीं सरकार की तरफ से भी इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों से अपील भी की जा रही है. वहीं कोरोना के इन बढ़ते मामलों के बावजूद दिल्ली में अभी भी लापरवाही बरती जा रही है और इसका सबूत हैं पिछले दिनों हुए यहां के चालान.  

सिर्फ चार दिन में 17,528 चालानदरअसल दिल्ली की जनता ने महज चार दिन में कोरोना की लापरवाही के मामलों में करोड़ों रूपये का जुर्माना वसूला गया है. आंकड़ो के मुताबिक 26 दिसंबर से 29 दिसंबर यानी सिर्फ चार दिन में दिल्ली में 17,528 चालान काटे गए हैं और करीब 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है. इन चार दिनों में सबसे ज्यादा जुर्माना 29 दिसंबर को वसूला गया, इस दिन तकरीबन 89 लाख का जुर्माना वसूला गया.

एक दिन में 88 लाख जुर्मानाइसमें 4409 मामले मास्क नहीं लगाने के थे और 97 मामले सोशल डिस्टेसिंग नहीं रखने के थे. 26 दिसंबर को लगभग 88 लाख का जुर्माना वसूला गया. इस दिन 4,342 मामले मास्क नहीं लगाने के थे और 68 मामले सामाजिक दूरी नहीं रखने के थे. इसी तरह 27 दिसंबर को इन चारों दिन के हिसाब से सबसे कम जुर्माना वसूला गया, जो  लगभग 81 लाख था. इस दिन 4001 मामले मास्क नहीं लगाने के थे और 87 सामाजिक दूरी नही रखने के थे.  वहीं 28 दिसंबर को 86 लाख का जुर्माना वसूला गया जिसमें 4,248 मामले मास्क नहीं लगाने के थे और 83 सामाजिक दूरी नहीं रखने के थे.

ये भी पढ़ें:

Corona Vaccination in Delhi: दिल्ली में अब तक कितने लोग हो चुके हैं फुली वैक्सीनेटेड, कितनों को लगी है पहली डोज, जानिए आंकड़ों की जुबानी

Jharkhand Vaccination: झारखण्ड में फैल रहे कोरोना के बीच सरकार ने तेज किया टीकाकरण, जानिए कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन