टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. जिले में अभी तक कोरोना के 4154 मामले आ चुके है जिसमें से ताज होटल तपोवन के 83 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ताज होटल को 48 घंटो के लिए बंद कर दिया गया है.


स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
कुंभ को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्क्रीनिंग और सैंपलिंग तेज किए जाने की बात कही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो नए केस आ रहे हैं वो मुनि की रेति, ढालवाला, तपोवन, राम झूला, लक्ष्मण झूला में आ रहे है, जो कुंभ क्षेत्र में आता है. स्क्रीनिंग और सैंपलिंग तेज किए जाने के लिए टीमें काम कर रही है.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: दूसरे दिन भी होली के जश्न में डूबे लोग, मशहूर है यहां की कपड़ा फाड़ होली