नई दिल्ली, आईएएनएस। पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के भारत में अब तक 519 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना की वजह से देश में 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण के जिन 519 मामलों की पुष्टि हुई है उनमें से 476 भारतीय जबकि 43 विदेशी शामिल हैं। इनमें से एक विदेशी समेत 39 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इस विश्वव्यापी महामारी ने भारत में अब तक नौ लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार की शाम 5.45 बजे के अपडेट के अनुसार, देश में इस समय कोविड-19 के सक्रिय मामले 470 हैं।
देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को देशवासियों को संबोधित करते हुए इसका एलान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील भी की। राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है।
मोदी ने कहा, ‘‘देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है। निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी, लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी,भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है।"