उत्तराखंड का मशहूर कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह है, जहां पर सालाना लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं. अब कॉर्बेट नेशनल पार्क 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है. 15 अक्टूबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन खुलेगा और 15 नवंबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जोन  ढिकाला जोन खुलेगा. पर्यटकों के स्वागत के लिए स्थानीय अधिकारियों ने विशेष इंतजाम किए हैं. जिसमें उनके रुकने और घूमने के लिए मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है.

Continues below advertisement

उत्तराखंड स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं. इन तमाम पर्यटकों की तमन्ना होती है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दो जोन जरूर घूमें. जिम बिजरानी और ढिकाला जॉन महत्वपूर्ण हैं. ये दोनों ही जोन  बरसात के सीजन में लगभग 5 महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं.

अब 15 अक्टूबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का बीजरानी जोन खुलने जा रहा है, जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सड़कों को ठीक किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को यहां तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो. वहीं 15 नवंबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का निकला जोंबी खुलने जा रहा है, इसके लिए तमाम तैयारियां विभाग की ओर से पूरी कर ली गई हैं. अब सड़कों को ठीक करने का काम किया जा रहा है. ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है. वहीँ बिजरानी जोन के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग करके ही पर्यटक यहाँ घूम सकते हैं।.

Continues below advertisement

पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारी खुश

फिलहाल 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन खुलने जा रहा है. इसके खुलने से पर्यटन व्यवसाय भी बेहद खुश हैं. कॉर्बेट पार्क के इस जोन के खुलने से पर्यटन व्यवसाय में काफी बढ़ोतरी देखी जाएगी. इसके बाद ढिकाला जोन के खुलने का इंतेज़ार पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय व्यापारियों को भी है.

यूपी के महोबा में पावर स्टेशन पर बड़ा हादसा एसडीओ समेत तीन झुलसे JE की हालत नाजुक