UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क के आजम खान को लेकर दिए गए बयान से समाजवादी पार्टी के नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क ने पिछले दिनों एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए कहा था कि आजम खान जैसे हजारों लोग जेल में बंद हैं. डॉक्टर बर्क का यह बयान आजम खान के समर्थकों को पसंद नहीं आ रहा है और वह डॉक्टर बर्क से माफी मांगने की मांग की है. 


आज़म खान के करीबी एक सपा नेता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मांग की है कि वह डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क पर कार्रवाई करें. रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और कद्दावर सपा नेता आजम खान पिछले दो सालों से सीतापुर जेल में बंद हैं और ऐसे में डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क का यह कहना कि आजम खान जैसे हजारों लोग जेल में बंद हैं. आजम खान के समर्थकों को पसंद नहीं आ रहा है.


युसूफ मलिक ने कही ये बात


उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में सपा नेताओं में आपस में खींचातानी से अखिलेश यादव की परेशानी बढ़ सकती है. मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के नेता और आजम खान के करीबी युसूफ मलिक ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क के बयान की निंदा करते हुए उनसे तुरंत माफी मांगने की मांग की है. युसूफ मलिक ने कहा कि आजम खान जैसा नेता कोई नहीं बन सकता. उन्होंने संविधान और कानून का सम्मान करते हुए खुद को अदालत के सामने पेश किया और पिछले 2 साल से वह जेल में हैं. ऐसे में डॉक्टर बर्क का उनको लेकर दिया गया बयान सरासर गलत है. आजम खान करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं. युसूफ मलिक ने कहा कि पार्टी को डॉक्टर बर्क पर कार्रवाई करनी चाहिए इससे हमारे दिलों को ठेस पहुंची है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: BJP के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अनुप्रिया पटेल ने रखी ये शर्त, गठबंधन पर दिया बड़ा बयान


Aligarh Muslim University: एएमयू के वीसी समेत 18 लोग कोरोना संक्रमित, छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश