प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद अकरम फूलपुर लोकसभा सीट से यूथ कांग्रेस का उपाध्यक्ष था. अकरम पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है


रिश्तेदारों पर आरोप
कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का मामला गंगा पार के झूसी थाना क्षेत्र में सामने आया है. अकरम की हत्या के पीछे उसके मामा और रिश्तेदारों का हाथ बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक, अकरम की उसके मामा के साथ पिछले काफी दिनों से रंजिश चल रही थी.


पहले भी हो चुका है हमला
जमीन विवाद के चलते अकरम पर पहले भी हमला हो चुका है. उसने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस और सरकार से कई बार गुहार भी लगाई थी.


एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि अकरम की हत्या का आरोप उसके मामा मोहम्मद रईस और साथी करिया बंद पर लगा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.



ये भी पढ़ें:



आजमगढ़ में चुनावी रंजिश के चलते फैक्ट्री मालिक की पीट-पीटकर हत्या, 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज


अमरोहा में हुआ दर्दनाक हादसा, शादी का कार्ड बांटने गए मां-बेटे को कार ने मारी टक्कर, मौत