Congress UP Jodo Yatra: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मां शकुम्भरी देवी मंदिर से शुरू हुई कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा अब समापन के करीब पहुंच रही है. यूपी जोड़ो यात्रा 4 जनवरी को लखनऊ की सीमा में घुसेगी और 6 जनवरी को लखनऊ के शहीद स्मारक पहुंचकर राजनीतिक संकल्प लेने के बाद यात्रा समाप्त की जाएगी. 4 जनवरी को यात्रा लखनऊ में बख्शी से तालाब में घुसेगी. राजधानी लखनऊ में यात्रा की भव्य स्वागत को लेकर के लिए कांग्रेसी तमाम तैयारियां कर रहे हैं. 


राजधानी लखनऊ में 4 तारीख को पहुंचने वाली यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल होने वाले हैं. कांग्रेस कार्यालय पर इस यात्रा के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. 4 जनवरी को यात्रा सीतापुर से निकलकर बक्शी के तालाब पहुंचेगी जहां मिलन गेस्ट हाउस में उसका रात्रि विश्राम होगा. उसके बाद अगले दिन यात्रा बक्शी के तालाब से निकलकर 5 जनवरी को राजधानी लखनऊ में अलग-अलग क्षेत्र से होते हुए मुख्य शहर में पहुंचेगी और यहां आरके पैलेस रकाबगंज में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी. 


कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा  


इसके बाद यात्रा 6 जनवरी को सुबह रकाबगंज से शुरू होकर के निर्धारित मार्ग से होते हुए 6 तारीख को दोपहर में शहीद स्मारक पहुंचेगी जहां नए साल का राजनीतिक संकल्प लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस दौरान उत्तर प्रदेश के नव नियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर के कांग्रेसियों ने भी अलग से तैयारी करना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि यात्रा के समापन के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर के नाम पर मंथन शुरू हो जाएगा और 14 जनवरी के बाद कुछ नाम की भी बाहर आ सकते हैं.  


आज लखीमपुर से गुजर रही यात्रा


यूपी जोड़ो यात्रा आज लखीमपुर से गुजर रही है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गोला गोकर्णनाथ मंदिर में दर्शन किए. अजय राय समेत अन्य कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर और वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. इस दौरान अनुदेशकों ने अजय राय को ज्ञापन दिया जिसपर उन्हें भरोसा दिलाते हुए अजय राय ने कहा कि अनुदेशकों की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी. इसके बाद ये यात्रा सीतापुर से होते हुए लखनऊ में प्रवेश करेगी और 6 तारीख को लखनऊ में यात्रा का समापन हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें- 


लखनऊ में क्या आज शाम तक खत्म हो जायेगा पेट्रोल-डीजल? ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का दिख रहा असर