Farmers Protest: धरने पर बैठे किसानों को अजय राय ने दिया समर्थन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर बोला हमला
Congress UP Jodo Yatra: कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का काफिला सोमवार को अमरोहा पहुंचा. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय किसानों के धरने में शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

UP News: अमरोहा जनपद के गांव कूबी में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किसानों से मुलाकात की. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों की दोबारा जमीन हड़पने का आरोप लगाया. बता दें कि किसानों के धरने को 302 दिन हो गए हैं. मुआवजे की मांग के लिए धरने पर बैठे किसानों को अजय राय ने समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई में कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी.
धरनास्थल पर पहुंचे अजय राय
अजय राय ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश सरकार ने सिंचाई के लिए बिजली फ्री देने का वादा किया था. किसानों को मुफ्त बिजली नहीं मिली अब सरकार जमीन भी किसानों की दोबारा लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या के लिए जेल जाने से भी गुरेज नहीं होगा. कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का काफिला सोमवार को अमरोहा पहुंचा था. किसानों के धरने की जानकारी मिलने पर अजय राय सीधे गांव कूबी पहुंच गए.
किसानों को समर्थन का ऐलान
उन्होंने धरने पर बैठे किसानों के साथ बैठकर बातचीत की. अजय राय ने कहा कि किसानों की लड़ाई में कांग्रेस को भी शामिल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ी जाएगी. जेल जाने की भी परवाह नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मनमोहन सरकार भूमि अधिग्रहण पर चार गुना मुआवजा का बिल लाई थी. उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार किसानों की समस्या से आंख मूंदे हुए है.
बीजेपी सरकार पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण हो रहा है. अजय राय ने तृणमूल कांग्रेस सांसद के उपराष्ट्रपति की दोबारा मिमिक्री पर चुप्पी साध ली. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने पर अजय राय ने अयोध्या जाने की बात कही. भारतीय कुश्ती महासंघ के विवाद पर उन्होंने कहा कि पहलवानों का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि कुश्ती खिलाड़ियों का अपमान हिंदुस्तान का अपमान है. स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि सपा को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने अखिलेश यादव के बयान का समर्थन किया. अखिलेश यादव ने कहा था कि नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है.
Source: IOCL





















